
उत्तराखंड राज्य में धामी सरकार द्वारा 10 नए शहरों के विकास को लेकर यूआईआईडीबी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। राज्य सरकार ने नए शहरों को बसाने का काम यूआईआईडीबी को दिया है उसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और राज्य में लगातार आबादी के बढ़ते बोझ को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 22 नए शहर बसाने की योजना पिछले वर्ष लाई गई थी जिसमें से 12 शहर गढ़वाल और 10 शहर कुमाऊं में बसाए जाने थे।
इस पर आवास विभाग द्वारा कसरत भी शुरू कर दी गई थी, 10 शहरों के लिए भूमि की तलाश पूरी हो चुकी है जिसके बाद सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को इन शहरों का सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मैंकंजी रिपोर्ट के आधार पर शहरों के विकास का काम आगे बढ़ाया जाएगा और शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी यूआईआईडीबी को देना तय किया गया है। इस बोर्ड का गठन सरकार द्वारा पिछले दिनों शहर बसाने के लिए किया गया था और अब जल्द ही इसके लिए काम भी शुरू हो जाएगा।
