Uttarakhand:- राज्य ने खोया एक और जवान…… जम्मू कश्मीर में दीपेंद्र कंडारी ने दिया बलिदान ……परिवार में मातम

उत्तराखंड राज्य न सिर्फ देवभूमि है बल्कि यह वीरों की जन्मभूमि भी है। उत्तराखंड राज्य में महान वीर सपूतों ने जन्म लिया और जवान हंसते-हंसते अपने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं। फिर से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के चमोली जिले के करछूना गांव निवासी हवलदार दीपेंद्र कंडारी ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गए है।

जवान के बलिदान होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चमोली जिले के पोखरी तहसील के अंतर्गत करछूना गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी 17वी बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे और जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान वह बलिदान हो गए और उनके बलिदान होने का स्पष्ट कारण भी अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन यह खबर सुनने के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।