बागेश्वर । जनपद में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों समेत तहसील मुख्यालय, विकासखण्ड मुख्यालय एवं जनपद मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसके सफल संपादन के लिए विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों समेत तहसील मुख्यालय, विकासखण्ड मुख्यालय एवं जनपद मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
इसे सफल बनाये जाने हेतु स्वंय सहायता समूह के सदस्यों, कॉलेज एवं स्कूलों के बच्चों, स्थानीय जनता को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाएगा, जिसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जिम्मेदारी दी गयी है ।
उन्होंने बताया कि तिरंगा संगीत कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत प्लेलिस्ट के साथ बढे पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के रूप में तिरंगा संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत, विकासखण्ड स्तर तथा नगरीय क्षेत्र पर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से संगीतमय कार्यक्रम, देशभक्ति की भावना का जश्न मनाने के लिए देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के साथ संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनपद स्तर पर तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन मुख्य शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ खण्ड शिक्षा अधिकारी, गरूड़ को निर्देशित करते हुए संपन्न कराएंगे तथा जिला पंचायतीराज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं ।
सीडीओ ने बताया कि जनपद अंतर्गत मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित अमृत सरोवरों में झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । मेरी माटी मेरा देश के तहत जो शिलापट्ट स्थापित किए गए हैं वहां पर स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। इस कार्य की जिम्मेदारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी व जिला पंचायतीराज अधिकारी की रहेगी । समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से सभी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, स्वंय सहायता समूहों एवं क्षेत्रीय संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को तिरंगा प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी । जनपद के मुख्य स्थलों, कार्यालयों एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास लगाया जायेगा । इसमें स्थानीय भाषा में हर घर तिरंगा या जय हिन्द लिखा जायेगा । जिसकी व्यवस्था के लिए डाइट के प्रवक्ता कैलाश चन्दोला तथा सहायक संख्याधिकारी, डीआरडीए नरेन्द्र सिंह पालनी
को उत्तरदायित्व सौंपा गया है । उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्लास्टिक से निर्मित तिरंगे का उपयोग नहीं किया जायेगा इस हेतु सभी विभाग अपने स्तर से जनता को जागरूक करेंगे तथा जनपद के स्वंय सहायता समूहों को विभिन्न स्तरों से मांग प्राप्त होने पर उन्हें झण्डे निर्मित किए जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा । मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का अनुपालन कढ़ाई से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है ।