अल्मोड़ा:- फैकल्टी मैटर डेवलपमेंट प्रोग्राम से लौटे राजकीय महाविद्यालय मासी के प्राध्यापक डॉ. पूरन राम…… स्वरोजगार को लेकर कही यह बातें

अल्मोड़ा। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग और भारतीय उद्यमिता विभाग संस्थान अहमदाबाद के तत्वाधान में उत्तराखंड के युवाओं एवं विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से फैकल्टी मैटर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इस योजना के तृतीय चरण में राजकीय महाविद्यालय मासी अल्मोड़ा के राजनीतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ पूरन राम EDIT संस्थान अहमदाबाद से एक सप्ताह की फैकल्टी मैटर प्रशिक्षण प्राप्त कर महाविद्यालय लौट आए है। प्रशिक्षण के तृतीय चरण पर 35 फैकल्टी मेंबर ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे डॉक्टर पूरन राम ने बताया कि राजकिय महाविद्यालय मासी में स्थापित केंद्र से युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। क्षेत्र में मौजूद रोजगार की संभावनाओं जैसे की डेयरी, मशरूम उत्पादन, मत्स्य पालन, फल उत्पादन, मुर्गी पालन आदि के लिए प्रेरित किया जाएगा। उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उद्यमिता विभाग द्वारा तैयार कार्य योजना के तहत देवभूमि उद्यमिता केंद्र में बूटकैंप तथा 12 दिवसीय ईडीपी का आयोजन किया जाएगा।