बागेश्वर:- राज्य पैन्शनर्स की बैठक में पारित किये गये तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव…… पढ़े पूरी खबर

बागेश्वर । प्रकटेश्वर मंदिर परिसर बागेश्वर में सम्पन्न राज्य पैन्शनर्स संगठन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष गणपत सिंह बिष्ट को पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ संरक्षक केशवानंद जोशी और जिलाध्यक्ष तारा सिंह कठायत ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।


बैठक को बालादत्त तिवारी , केशवानंद जोशी,नवल किशोर जोशी, रमेश काण्डपाल,नारायण सिंह गड़िया, ब्लाक मंत्री चरण सिंह बघरी,नीमा वर्मा व अध्यक्ष कपकोट आदि ने सम्बोधित किया ।
बैठक में पेंशन कम्यूट कटौती 11 वर्ष में बन्द किये जाने, जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की अवधि पूर्ण हो गयी है उनकी कटी धनराशि वापस किये जाने,65वर्ष की उम्र में 5%70वर्ष में 10%,75वर्ष में 15%,व 80वर्ष में 20%की पैन्शन बृद्धि दी जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किये गये ।
इस अवसर पर 8 नये सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । सभी नये सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गणपत सिंह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि बालादत्त तिवारी तथा केशवानंद जोशी थे । बैठक का संचालन जिला मंत्री नारायण सिंह गड़िया ने किया ।