Uttarakhand:- राज्य की महिलाओं को रक्षाबंधन पर मिला तोहफा…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य की महिलाओं को रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार द्वारा तोहफा दिया गया है। उत्तराखंड राज्य में रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाएं रोडवेज की बसों पर निशुल्क यात्रा कर पाएंगी।रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए यह तोहफा काफी खास है क्योंकि उस दिन महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए आवाजाही करती है और ऐसे में उत्तराखंड राज्य की महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया गया है।