![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में लोगों को बार-बार बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उधम सिंह नगर, हरिद्वार आदि क्षेत्रों में काफी अधिक मात्रा में बिजली कटौती हो रही थी। यूपीसीएल को भी बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था मगर 2 दिन से यूजेवीएनएल का विद्युत उत्पादन बढ़ने के कारण यूपीसीएल ने राहत की सांस ली है और यूपीसीएल को बिजली कटौती का सामना भी नहीं करना पड़ रहा है और यूजेवीएनएल का उत्पादन बढ़ने से यूपीसीएल को उसकी मांग के सापेक्ष पूरी बिजली उपलब्ध हो पा रही है।
भारी बारिश के बीच करीब 15 दिन से यूजेवीएनएल का उत्पादन प्रभावित हो रहा था पावर हाउस अपनी पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर रहे थे और कई बार तो बीच-बीच में रुकने के कारण यूपीसीएल को अचानक बिजली की किल्लत का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में दो दिन से यूजेवीएनएल का विद्युत उत्पादन सुधर गया है और विद्युत उत्पादन 1.5 करोड़ यूनिट से बढ़कर 2.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया है जिससे यूपीसीएल को काफी राहत महसूस हुई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)