गरुड़ (बागेश्वर) । क्षेत्र के दर्जनों गांवों का आस्था का प्रतीक तुर्रेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को अपराह्न दो बजे से यज्ञाहुतियों आरती के बीच ऊं नमः शिवाय महायज्ञ का विधिवत समापन हो गया है । हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
क्षेत्र के नव युवकों, वृद्धजनों ने सेवाभाव के साथ शिव महायज्ञ समस्त कार्यों में मिलकर हाथ बटाया । भण्डारे के दौरान महिलाओं ने अपने सुरीले भजनों से पूरे वातावरण को शिवमय बना दिया । श्रद्धालुओं ने भण्डारे से प्रसाद ग्रहण करने के बाद मंदिर के पुजारी नन्दन गिरि महाराज से आशीष प्राप्त कर उनके चरण स्पर्श किये । मंदिर परिसर में अपराह्न दो बजे से लेकर शाय छः बजे तक श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया । ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष सावन मास में स्थानीय जनता के सहयोग से उत्तर मुखी गंगा बुरसौल के तट पर बसे तुर्रेश्वर महादेव मंदिर में ऊं नमः शिवाय महायज्ञ का आयोजन किया जाता है । इस कार्य में स्थानीय व्यापारियों, गांवों के गणमान्य जनों के अलावा महिलाओं द्वारा यथाशक्ति भरपूर सहयोग दिया जाता है। जिनमें कैलाश चन्द्र जोशी,देबकी नन्दन जोशी, नवीन जोशी, सतीश जोशी, कैलाश पाण्डेय, रमेश चन्द्र पाण्डेय,मोहन चन्द्र जोशी,दीप चन्द्र जोशी,भुवन जोशी, रमेश चन्द्र जोशी (कान्हा) मोहन जोशी,मोहन चन्द्र पाण्डेय, भगवान बल्लभ जोशी, मथुरा दत्त पाण्डेय, बहादुर चिलवाल,देवेन्द्र नेगी सहित अनेक लोग शामिल हैं । मंदिर के पुजारी नन्दन गिरि महाराज ने सभी श्रद्धालुओं,शिव भक्तों, सहयोगियों का आभार जताते क्षेत्र जन समुदाय की उन्नति की कामना की है ।