ब्रेकिंग न्यूज़:- अल्मोड़ा में अनियंत्रित होकर पलटी बस…….यात्रियों में मची चीख- पुकार

अल्मोड़ा। जिले में अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के चौसली गांव में बस पलटने से कई यात्रियों को चोट आई है। चौसली में अनियंत्रित होकर सड़क पर बस पलट गई इस दौरान कई यात्री घायल हो गए हैं। अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित चौसली गांव के समीप यह हादसा हुआ।

राहत की बात यह है कि हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है तथा कुछ घायलों को सुयालबाड़ी अस्पताल व कुछ घायलों को अल्मोड़ा रेफर किया जा रहा है। मौके पर एसएसपी एवं डीएम भी पहुंचे हुए हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि अभी तक कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है और बस सड़क में ही पलटी यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Recent Posts