Uttarakhand:- सीएम आवास में बैठक के दौरान नदियों की विशेषज्ञ समिति द्वारा 21 जल विद्युत परियोजनाओं को दी गई अनुमति

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने 2123 मेगावाट की 21 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया गया था और कहा था कि जल विद्युत उत्पादन क्षमता का 40% उत्पादन किया जा रहा है। सीएम आवास में बीते सोमवार को हुई बैठक के दौरान अलकनंदा, भागीरथी और उनकी सहायक नदियों पर विशेषज्ञ समिति द्वारा 21 जल विद्युत परियोजनाओं की अनुमति प्रदान की गई और इसमें से 771 मेगावाट की 11 परियोजनाएं ऐसी हैं जिनमें किसी भी संस्था की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। यह मुद्दा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने रखा गया और केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दिल्ली में ऊर्जा एवं जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी और इस दौरान विशेषज्ञ समिति द्वारा कल 1352 मेगावाट क्षमता की 10 जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए अनुमति दी गई है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही दिल्ली में इस मामले में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।