कुर्मांचल अखबार की टीम की तरफ से प्रिय पाठकों को प्रसिद्ध लोक पर्व हरेले की शुभकामनाएं

उत्तराखंड राज्य का प्रसिद्ध लोक पर्व हरेला हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है। विदित हो कि हरेले के पर्व को उत्तराखंड में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है और इस हरेले के पर्व पर कुर्मांचल अखबार के सदस्यों की तरफ से आप सभी पाठकों को ढेर सारी शुभकामनाएं। प्रिय पाठको को कुर्मांचल अखबार के सदस्यों चंद्र प्रकाश फ्लोरिया, रमेश चंद्र पांडे बृजवासी, नेहा भंडारी, प्रीती बोरा, पारस कांडपाल की तरफ से सभी को हरेले की ढेर सारी बधाइयां। इस हरेले के पर्व पर आप सभी पाठको के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए।