उत्तराखंड राज्य के भीमताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर 9 जुलाई को नहाते समय सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटिया डूब गए और उनका शव अब जाकर 7 दिन बाद बरामद हुआ है। आज सोमवार को रेस्क्यू के दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को उनका शव मिला। पानी कम होने के कारण उनका शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था और शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आज सोमवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व पुलिस की मदद से शव को निकाला गया तथा पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया। एसडीएम का कहना है कि मानसून सीजन में नदी गधेरों और झीलों में नहाने वालों पर रोक लगाई गई है यदि इसका पालन नहीं हुआ तो 6 महीने की जेल भेजने की कार्यवाही भी की जाएगी।