
उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई शैलेश बिष्ट से फोन पर बात कर कांग्रेस नेता ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और गाली गलौज भी की थी। इस मामले में उनके द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई है।
योगी आदित्यनाथ के परिजनों से गाली गलोज करना अब कांग्रेस के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवान को महंगा पड़ रहा है। सीएम के भाई शैलेश बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर बीते माह कांग्रेस नेता ने आपत्तिजनक पोस्ट भी की थी लेकिन उस समय मामला सुलझा लिया गया और उसके बाद अब फोन पर बात कर कांग्रेस नेता ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई शैलेश बिष्ट द्वारा मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।