Uttarakhand:- दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का पूरे राज्य में हो रहा है विरोध…….. तीर्थ पुरोहितों ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड राज्य में हर तरफ से दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर विरोध हो रहा है। दिल्ली में जिसके द्वारा भी केदारनाथ मंदिर का प्रतीकात्मक निर्माण किया जा रहा है प्रदर्शनकारियो का कहना है कि वह सनातन धर्म का विरोध है। इस मंदिर निर्माण को लेकर तीर्थ पुरोहितों, हक- हकूकधारी आदि में काफी आक्रोश है और पूरे उत्तराखंड राज्य में इसे लेकर काफी विरोध भी हो रहा है।

आज रविवार को भी विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया और केदारनाथ धाम में नारेबाजी की गई। बीते शनिवार को भी प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। मंदिर के मुख्य पुजारी और विद्वान जनों का कहना है कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व विधायक व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने भी इसका विरोध किया है। प्रदर्शनकारियो का कहना है कि दिल्ली में जिसके द्वारा भी केदारनाथ मंदिर का प्रतीकात्मक निर्माण किया जा रहा है वह सनातन धर्म का विरोध है सदियों से बाबा केदार के दर्शनों के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु हिमालय क्षेत्र में पहुंच रहे हैंऔर आदि गुरु शंकराचार्य ने केरल से केदारनाथ पहुंचकर यहां निर्मित पांडव कालीन मंदिर का पुनरुद्धार कर पूजा पद्धति की व्यवस्था तय की थी जिसका आज भी प्राचीन परंपरा के साथ निर्वहन हो रहा है और ऐसे में दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का प्रतीकात्मक निर्माण इस निर्माण इसका विरोध होना चाहिए लेकिन सरकार भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही है और तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जब तक दिल्ली में मंदिर का निर्माण कार्य बंद नहीं किया जाता यह आंदोलन जारी रहेगा।

Recent Posts