
अल्मोड़ा। जिले में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। यह बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई और इस दौरान डीएम का कहना था कि नदियों को स्वच्छ बनाना सबकी जिम्मेदारी है।
इसके साथ ही डीएम का कहना था कि नदियों में गंदगी और कूड़ा डालने वाले चिन्हित होंगे तथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नदिया सभी की जीवनदायनी है और उसे स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए इस दिशा में काफी गंभीरता से कार्य करने होंगे और जिन स्थानों पर एसटीपी का निर्माण होना है इसकी डीपीआर भी जल्द बनने के निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि जिले में कई दूषित नाले तथा नदियां हैं जिनकी मैपिंग होगी और बजट की इस मामले में कोई कमी नहीं है इसके अलावा उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को नदियों के किनारे बसावट की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जो गांव नदी किनारे बसे हैं उनसे नदियों में कूड़ा पहुंचने से रोकने की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग की होगी।