सतत विकास के लक्ष्यों पर खरा उतरकर उत्तराखंड ने पूरे देश में हासिल किया प्रथम स्थान……. सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

उत्तराखंड राज्य ने सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सतत विकास के 16 लक्ष्यो में उत्तराखंड ने तमिलनाडु, कर्नाटक ,गुजरात जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए 79 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है और उत्तराखंड एसडीजी की कसौटी पर खरा उतरा है। यह खुलासा नीति आयोग की सतत विकास रिपोर्ट से हुआ है।

आयोग ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की और उत्तराखंड ने चौथे स्थान से सीधे पहले स्थान में अपनी जगह बना ली है। इन लक्ष्यों में से हर लक्ष्य को साधने में उत्तराखंड ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार काफी सुधार किया है और इस सुधार के साथ ही पहला स्थान भी प्राप्त किया है जो कि राज्य के लिए काफी गर्व का विषय है और उत्तराखंड राज्य की उपलब्धि से खुश होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों के लिए शुभकामनाएं दी है। उनका कहना है कि देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और सहयोग से राज्य को यह उपलब्धि हासिल हुई है।