बीते दिनों उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय ने काफी नुकसान झेला है तथा इस साल भी पर्यटन व्यवसाय कुछ खास नहीं चला बल्कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन के कारण इस साल के आने वाले त्योहारों जैसे क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट, और न्यू ईयर की लिए हुई बुकिंग भी कैंसिल हो रही थी। मगर अब धीरे-धीरे उत्तराखंड के सुहावने मौसम के कारण पर्यटकों में उत्साह बढ़ता जा रहा है और ओमिक्राॅन वेरिएंट का खतरा भी उन्हें पहाड़ों के लिए रुख करने से नहीं रोक पा रहा है।
वर्तमान समय में देहरादून, टिहरी व नैनीताल के होटल मालिकों ने बताया है कि फिर से पर्यटन व्यवसाय पटरी पर आने लगा है तथा होटलों में पर्यटकों ने पहले से ही बुकिंग करवा ली है तथा होटलों में इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा 15 फ़ीसदी अधिक बुकिंग हुई है जिससे पर्यटक व्यवसाय काफी मुनाफे में हैं। तथा आने वाले दिनों में मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं और यदि ऐसा होता है तो आगामी दिनों में पर्यटन व्यवसाय और अधिक मुनाफे में होगा क्योंकि बर्फ से ढके पहाड़ों का आनंद लेने पर्यटक भारी मात्रा में उत्तराखंड की तरफ रुख करेंगे। ना सिर्फ होटलों बल्कि पर्यटकों द्वारा ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए भी एडवांस बुकिंग करवा ली गई है। तथा टिहरी झील के आसपास के कॉटेज भी पर्यटकों ने एडवांस में बुक कर लिए है। तथा उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय की इस अवस्था को देखते हुए होटल मालिक व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग काफी खुश हैं। क्योंकि पिछली बार से लगातार घाटे में चल रहा पर्यटन व्यवसाय धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है।