अल्मोड़ा:-जिले में दहशत मचा रहा है गुलदार…… अभिभावकों की देखरेख में विद्यालय पहुंच रहे हैं विद्यार्थी

अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण इलाकों में गुलदार ने दहशत मचाई हुई है और हर ब्लॉक में गुलदार का डर फैला हुआ है। बता दे कि मासी में गुलदार की चहलकदमी से लोगों में काफी दहशत का माहौल है और आज बुधवार को विद्यार्थी अभिभावकों की देखरेख में विद्यालय पहुंचे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार इन दिनों काफी अधिक सक्रिय है। बुधवार सुबह 7:30 बजे मासी के नशूडीखेत में बच्चों ने गुलदार को खेत में घूमते हुए देखा और बताया कि सुबह सवेरे बच्चे नजदीक के धारे मे पानी लेने के लिए जा रहे थे तब भी गुलदार दिखा। बच्चों ने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों का शोर सुनकर गुलदार जंगल की ओर चला गया लेकिन इससे स्थानीय लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। मासी क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर गुलदार दिखाई दे रहा है। दिनदहाड़े क्षेत्र में डर का माहौल है और बच्चे अब स्कूल भी अकेले नहीं जा रहे हैं तथा शाम होते ही लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई है।