Uttarakhand:- सीएम ने शारदा घाट में नदी के जलस्तर और आपदा का लिया जायजा…….अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के बाद नदी नालिया उफान पर है और ऐसे में शारदा घाट में नदी का जलस्तर और आपदा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जायजा लिया गया। उनका कहना था कि शारदा घाट को ऊंचा और भव्य बनाया जाएगा और उसके साथ ही किरौड़ा नाले की बाढ़ रोकने के लिए सीएम द्वारा अधिकारियों को नाले को स्थाई रूप से चैनेलाइज करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदा प्रभावितों से कहा गया कि उनको मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बीते मंगलवार को सबसे पहले शारदा घाट में शारदा नदी से आपदा का जायजा लिया और उसके बाद अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किरौड़ा नाले को चैनेलाइज किया जाए तथा नाले की आपदा से प्रभावित लोगों ने सीएम से किरौड़ा के कहर से बचाव की मांग उठाई और मुआवजे के लिए पत्र लिखा जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें मुआवजा देने और सभी संभावित मदद करने का आश्वासन दिया गया है।