
अल्मोड़ा। जिले में बार खोलने को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। बता दे कि नगर के नजदीक अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर बेस अस्पताल के पास बार खोलने को लेकर लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान महिलाए ,युवा और बुजुर्ग सड़कों पर उतरे। उनका कहना था कि हाईवे और अस्पताल के पास बार खोलना नियमों के खिलाफ है इससे अराजकता में बढ़ोतरी होगी। खत्याड़ी में बार खुलने से आक्रोशित युवा, बुजुर्ग और महिलाएं अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ हाईवे पर बेस अस्पताल के पास एकत्र हुए और उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ काफी प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना था कि जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खत्याड़ी में मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल संचालित है ऐसे में गांव के मुख्य मार्ग पर बार खोलना नियमों के विरुद्ध है। लोगों ने काफी प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
