Uttarakhand:- राज्य में बारिश ने मचाई तबाही….. जगह-जगह हुआ जलभराव…. परेशानियों का सामना कर रहे हैं लोग

उत्तराखंड राज्य में जगह-जगह बारिश के कारण जल भराव देखने को मिल रहा है। कई पुल टूट चुके हैं और बारिश के बाद कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक लोग काफी परेशान हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यमुनोत्री एनएच के पास डाबरकोट में और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हेलगुगाड में रास्ता बंद हो चुका है ऐसे में यमुनोत्री धाम समेत यमुना घाटी में शुक्रवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। हाईवे जगह-जगह बंद हो चुके हैं लगातार बारिश के कारण हाइवे खोलने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही है। अलकनंदा और पिंडर नदियां काफी तूफान पर आ गई हैं। वहीं देवप्रयाग में भारी वाहनों को रोक दिया गया है।