Uttarakhand:- राज्य में बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन…..मार्ग में फंसे सैकड़ो वाहन…..बाधित हुई 115 सड़के

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है अगले 4 दिन तक फिर से बारिश की संभावना जताई गई है और ऐसे में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है तथा कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। इस दौरान कुमाऊं में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से सड़के बाधित हो गई है बता दे कि बारिश से बद्रीनाथ गंगोत्री हाईवे समेत पूरे प्रदेश में 115 सड़के बाधित हो चुकी है और बद्रीनाथ हाईवे भी 10 घंटे बंद रहा।

प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में बीते 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है और अब गोमुख तपोवन ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां जाने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जैसे कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और बाल गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। तेज बारिश के कारण अलग-अलग क्षेत्र में नाले उफान पर आ गए हैं मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा है कि तेज बारिश के दौरान खुले स्थान पर रहने से बचें और संवेदनशील तथा भूस्खलन वाले स्थान पर ना जाए। उत्तराखंड राज्य में सावन माह से पहले ही कावड़िये जल भरने के लिए पहुंच जाते हैं लेकिन इस बार मौसम खराब रहने के कारण कांवड़ियों को भी काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा।