एसएसजे के शोधार्थियों के लिए अच्छी खबर, अब इन विषयों में भी कर सकेंगे अध्ययन

अल्मोड़ा| एसएसजे परिसर में शोध कार्यों में लगे छात्र-छात्राएं अब पर्यावरण वन संरक्षण, जैव विविधता, वानिकी समेत कई बिंदुओं में शोध कर सकेंगे| इसके लिए एसएसजे परिसर और वन विभाग के स्थानीय प्रभाग के बीच करार हुआ है| कुलपति भंडारी की अध्यक्षता में कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट और अल्मोड़ा वन विभाग के डीएफओ महातिम यादव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए|


इस दौरान कुलपति प्रोफ़ेसर भंडारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के लिए प्रयास किया जाना समय की मांग है| वन विभाग के सहयोग से शोधार्थी पर्यावरण, जल, जैव विविधता, ग्राम पंचायतों आदि का अध्ययन कर सकेंगे| जिसका उपयोग गांव की विकास में है सहायक होगा|


डीएफओ महातिम यादव ने कहा कि जंगल क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं| विश्वविद्यालय और वन प्रभाग के बीच करार से कई बिंदुओं पर एक साथ कई गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जो सोच की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होंगे और इसके गांव का विकास भी किया जाएगा|