
भारत ने बीते शनिवार को हुए t20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में काफी जबरदस्त मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। बता दे कि t20 विश्व कप का फाइनल काफी जबरदस्त रहा और इस फाइनल के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था जब भारत के हाथों से यह मैच निकलता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन गेंदबाजों की शानदार परफॉर्मेंस ने भारत को बड़ी जीत दिला दी। वही 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने सात रन से t20 विश्व कप जीत लिया है।
इस फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से भी खूब रन निकले और गेंदबाजो ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। रोहित शर्मा की टीम ने भारत को जीत दिलाई। T20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान भी कर दिया है।
