
बीते कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है| राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 29 संक्रमित सामने आए| वही आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई| जबकि 30 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया|
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य से 29 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए| जिसमें से सबसे अधिक हरिद्वार से 9 मामले, नैनीताल से 6, देहरादून से 7, पौड़ी से 1, पिथौरागढ़ से 6 संक्रमित मरीज सामने आए|
कोरोना के मामले जिस प्रकार बढ़ रहे हैं| उसे देख कर हम सोच सकते हैं, कि यह हमारी लापरवाही के कारण ही बढ़ रहा है क्योंकि लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करना छोड़ दिया है उनके मन से वह डर निकल गया है जो पहले था| लेकिन हमें आज भी उतने ही सुरक्षा की आवश्यकता है जितनी पहले थी क्योंकि जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे तीसरी लहर की शुरुआत माना जा सकता है| दूसरी ओर ओमिक्रोन के मामले भी देश में पांव पसार चुके हैं हालांकि अभी तक उत्तराखंड में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है| लेकिन फिर भी हमें सतर्क रहना होगा|
