उत्तराखंड राज्य में पहली बार पदक विजेता खिलाड़ी यूकेपीएससी की भर्ती में आरक्षण से लाभान्वित होने जा रहे हैं। बता दें कि लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में पहली बार पदक विजेता खिलाड़ियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
कार्मिक विभाग ने संशोधित विज्ञप्ति लोक सेवा आयोग को भेज दी है सरकारी नौकरी में 4% आरक्षण की शुरुआत होगी इस संबंध में शासन द्वारा आदेश जारी कर आयोग को माध्यमिक शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी व वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी पदों की भर्ती परीक्षा में 4% आरक्षण लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं और पहली बार पदक विजेता खिलाड़ियों को लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में इसका लाभ मिलेगा। बता दे कि राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा से खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की शुरुआत की गई है और पीसीएस परीक्षा से आरक्षण की शुरुआत हुई है।