
अल्मोड़ा जिले में स्थित एसएसजे विश्वविद्यालय के तीनो कैंपस में बंदूक धारी 60 सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे। बता दे कि अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ परिसर में अब बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी विद्यार्थियों व अध्यापिकाओं की सुरक्षा करेंगे।
जल्द ही 60 सुरक्षा कर्मी तीनों परिसरों में तैनात किए जाएंगे। बता दे कि एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी अभी तक डंडे के सहारे सुरक्षा में जुटे हुए हैं लेकिन जल्द ही यहां पर बंदूक धारी सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए 40% भूतपूर्व सैनिकों को मौका मिलेगा पंजीकृत एजेंसियों के माध्यम से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी इसके लिए एजेंसियों से संपर्क किया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाला जाएगा। यदि कोई आपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है तो उसे सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनाती नहीं दी जाएगी और इसके लिए संबंधित एजेंसी को सख्त निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
