Uttarakhand:- अगले एक हफ्ते तक जारी किया गया बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट……चार धाम यात्रियों को दी गई सलाह

उत्तराखंड राज्य में कुछ घंटे बाद मानसून दस्तक देने वाला है राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदल ली है और लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है ऐसे में 48 से 72घंटे के बीच में मानसून भी दस्तक देने वाला है जिससे आने वाले एक हफ्ते में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दे कि विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और 2 व 3 जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। उत्तराखंड राज्य के चंपावत, अल्मोड़ा ,नैनीताल समेत आदि क्षेत्रों में आज बृहस्पतिवार को भी झमाझम बारिश हुई ऐसे में आगामी दिनों के लिए चार धाम यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह सुरक्षा का ध्यान रखें और इस दौरान सतर्कता बरतने की काफी आवश्यकता है। बारिश के बाद राज्य के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।