Uttarakhand:- राज्य में जल्द ही दस्तक देगा मानसून….. पहले सप्ताह में इन क्षेत्रों में होगी तेज बारिश

उत्तराखंड राज्य में मानसून अब एक-दो दिन में दस्तक देगा। बता दें कि 24 जून से ही राज्य में मौसम बदलने लगा है और अब पूरे प्रदेश में 27 जून तक मानसून आने की संभावना जताई गई है। आमतौर पर राज्य में 20 जून तक मानसून आ जाता है लेकिन इस बार कुछ दिनों की देरी के बाद मानसून उत्तराखंड में दस्तक देगा। 27 जून तक उत्तराखंड में मानसून आने की संभावना है।

मानसून के प्रथम सप्ताह में राज्य में खूब बारिश होगी और आज मंगलवार को देहरादून ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, नैनीताल ,अल्मोड़ा, टिहरी, चंपावत आदि क्षेत्रों में तेज बारिश और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को गर्मी काफी परेशान कर रही है मगर बीते सोमवार से मौसम बदलने लगा है और अब तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते सोमवार को राज्य के कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई जिसके बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई और अब मानसून दस्तक देने के साथ ही पहले सप्ताह में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।