ऐलान :- अल्मोड़ा से भानु प्रकाश तो द्वाराहाट से पुष्पेश होंगे यूकेडी प्रत्याशी, 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, सारे दल अपनी अपनी ओर से मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं जहां एक और भारतीय जनता पार्टी संकल्प यात्रा कर रही है तुम्हारी कांग्रेस भी प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं रहने देना चाहती उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से एक कदम आगे बढ़कर 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जिनकी सूची इस प्रकार है

देवप्रयाग से दिवाकर भट्ट, यमकेश्वर- शांति प्रसाद भट्ट, श्रीनगर- मोहन काला, चौबट्टाखाल- वीरेंद्र सिंह रावत, द्वाराहाट- पुष्पेश त्रिपाठी, अल्मोड़ा- भानु प्रकाश जोशी, धनोल्टी- ऊषा पंवार, लैंसडौन- ए पी जुयाल, ऋषिकेश- मोहन सिंह, केदारनाथ- गजपाल सिंह रावत, टिहरी- उर्मिला देवी महर, डोईवाला- शिव प्रसाद सेमवाल, रायपुर- अनिल डोभाल, देहरादून कैंट- अनिरुद्ध काला, काशीपुर- मनोज डोबरियाल व किच्छा से जीवन सिंह नेगी होंगे प्रत्याशी।