अल्मोड़ा:- जिले के 120 गांवो से गुल हुई बिजली……लोगों को नहीं मिल रहा है पानी… परेशानियों का सामना कर रही है 40 हजार से अधिक की आबादी

अल्मोड़ा जिले में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। जहां एक तरफ लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है वही ग्रामीणों को बिजली कटौती की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।


बता दे कि जिले के सल्ट विकासखण्ड के 120 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण 40000 से अधिक की आबादी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और पेयजल योजना भी बिजली न होने के कारण जाम है जिसके कारण जलापूर्ति ठप हो गई है। 120 गांवो में बीते बृहस्पतिवार को बिजली आपूर्ति ठप हो गई और पूरी रात लोग बिजली का इंतजार करते रहे वही पानी के लिए भी लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र में 40000 से अधिक की आबादी समस्याओं का सामना कर रही है तथा यूपीसीएल के मुताबिक भिकियासैंण और सल्ट के बीच लाइन में खराबी आने से दिक्कत आई है इसलिए शुक्रवार को टीम खराबी का पता लगाने के लिए जंगलों को छानती रही मगर फिर भी देर रात तक टीम को सफलता नहीं मिली वही मौलेखाल में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं तथा उन्हें टैंकरों से पानी सप्लाई करवाया जा रहा है।