Uttarakhand:- राज्य में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक….. इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड राज्य में आज कैबिनेट की पहली बैठक हुई है। बता दे कि राज्य में कैबिनेट की बैठक के दौरान आवास विभाग के विभिन्न प्राधिकरण में मिनिस्टीरियल कार्मिक की नियमावली को मंजूरी मिल चुकी है।

आज शनिवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक के दौरान शहरी विकास ,आवास, वित्त, राजस्व, कार्मिक ,नियोजन, उच्च शिक्षा समेत कई अन्य विभागों से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गई और बैठक के दौरान कुल 12 प्रस्ताव आए बैठक में उत्तराखंड एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण विधेयक 2024 को भी कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई है और स्टेट के शहरी क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को भी मजबूत बनाने के लिए विधेयक आया। बैठक के दौरान आवास विभाग के विभिन्न प्राधिकरण में मिनिस्टीरियल कार्मिक की नियमावली को मंजूरी मिल चुकी हैं इसके अलावा खाद्य विश्लेषण शाखा में 13 पदों को सृजन की मंजूरी मिल चुकी हैं तथा चिकित्सा विभाग के तहत एफडीआई में आठ पद आउटसोर्सिंग से भरने की मंजूरी भी कैबिनेट द्वारा दे दी गई।