Uttarakhand:- चुनाव को देखते हुए राज्य की सीमा पर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान……. कार से बरामद हुई 3 लाख रुपए की नगदी

उत्तराखंड राज्य में चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि नहर पटरी पर मोहम्मदपुर झाल के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक चलती हुई कर को रोका और कर से ₹300000 की धनराशि बरामद की। यह कार हरिद्वार से पुरकाजी की तरफ जा रही थी।

मंगलौर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर नारसन बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर इन दिनों चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा सके। चुनाव के दौरान शराब और कैश आदि चीज राज्य की सीमा के अंदर ना आ सके इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते शुक्रवार की शाम को नहर पटरी पर मोहम्मदपुर झाल के पास चेकिंग अभियान के दौरान कार से ₹300000 की धनराशि बरामद की गई है और नगदी को लेकर व्यक्ति जरूरी दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया इसके बाद पुलिस द्वारा नगदी जब्त कर ली गई।