Uttarakhand:- राज्य में बहुत भारी बारिश के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे कि राज्य में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है और 24 जून के बाद राज्य में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश तथा तेज हवाओं की आशंका है। कुछ दिनों बाद राज्य में मौसम खराब होने वाला है। 24 से 30 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं और इस बीच बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

दो से तीन दिन के अंतर्गत राज्य में मानसून दस्तक दे देगा और 24 से 26 तथा 29 जून को नैनीताल ,चंपावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है इसके साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। 27 ,28 और 30 जून को भी राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में तूफान चलने की आशंका है तथा इस दौरान बहुत भारी बारिश भी होगी। बारिश के बाद अब एसी और कूलर से लोगों को छुट्टी मिलेगी और इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।