
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब उत्तराखंड राज्य में कल शनिवार को धामी मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। बता दे कि लोकसभा चुनाव के बाद यह धामी मंत्रिमंडल की पहली बैठक है। कैबिनेट की बैठक दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी।
इसके साथ ही बीते बृहस्पतिवार को बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संदिग्ध बाहरी लोगों की पहचान के लिए सघन सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे और उसके बाद अब कल शनिवार को फिर से धामी मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है जिसमें कुछ नए निर्णय लिए जाने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के बाद यह धामी मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी।
