Uttarakhand:-विभागों को जारी किए गए निर्देश….. खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रोके जाएंगे यात्री एवं पर्यटक

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में खराब मौसम के दौरान यात्री एवं पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। बता दे कि उत्तरकाशी टिहरी जनपद की सीमा पर 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित सहस्रताल ट्रैक में कुछ दिनों पहले 22 सदस्यीय दल में से नौ ट्रैकर्स की मौत हो गई और इसके बाद काफी सवाल भी उठने लगे हैं जिसे देखते हुए और निर्णय लिया गया है कि यात्रियों व ट्रैक्टरों को खराब मौसम होने पर सुरक्षित स्थानों पर रोका जाएगा।

जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा सभी संबंधित विभागों को इस मामले में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तेज हवा, बारिश या ओलावृष्टि होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के संवेदनशील स्थानों पर मशीनरी ऑपरेटर की तैनाती भी करनी होगी जिससे मार्ग बाधित होने पर तुरंत सुचारू करवाया जा सकेगा इस तरह से यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए उत्तरकाशी में यह निर्णय लिया गया है।