Uttarakhand:- भीषण वनाग्नि के पी 0 पल सुखी चैनल टिहरी पहुंचकर केंद्रीय वन मंत्री ने लिया जायजा

उत्तराखंड राज्य में जंगल लगातार जल रहे हैं। अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल आदि क्षेत्रों से जंगल जलने की घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच केंद्रीय वन मंत्री ने टिहरी पहुंचकर जंगलों को आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।

बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव टिहरी पहुंचे और यहां जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान का उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने नरेंद्र नगर और टिहरी बांध प्रभाग क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय ग्रामीणों तथा फायर वाचरों से बातचीत की और कहा कि जंगलों को सहभागिता से ही बचाया जा सकता है। जंगलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद उन्होंने बेमुंडा, हिंडोलाखाल और बादशाहीथौल में लगाई गई नर्सरी भी देखी। उन्होंने वन अधिकारियों को चौड़ी पत्ती वाले और स्थानीय प्रजाति के अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उत्तराखंड राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल तथा अन्य वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।