उत्तराखंड राज्य में भीषण गर्मी के बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि गर्मी से राहत मिलने के लिए बारिश का होना जरूरी है और राज्य में बारिश तथा तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में आज मौसम बदलने के आसार हैं काफी समय के बाद आज राज्य के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को पूरे प्रदेश में बारिश और तूफान के लिए ऑरेंज कलर जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी ,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर ,नैनीताल ,चंपावत जिले में तेज आंधी जबकि उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ-साथ झोंकदार हवाएं चलने के आसार भी है। टिहरी और अल्मोड़ा में भी फिलहाल बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है और बारिश के बाद प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के आसार भी हैं। बता दे कि इस बार राज्य में बारिश न होने के कारण हर तरफ जल स्रोत सूख गए हैं और गर्मी से लोगों की हालत भी खराब है मगर आज मौसम बदलने के बाद लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलेगी।