अल्मोड़ा:- जागेश्वर धाम में 7000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन….. यात्रियों की भीड़ देख खुशी से गदगद हुए कारोबारी

अल्मोड़ा। जिले के जागेश्वर धाम में वीकेंड पर काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। बता दें कि करीब 7000 से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और वीकेंड पर धाम में काफी भीड़ भी रही तथा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए और अपने बढ़ते कारोबार को देखते हुए व्यापारी भी खुशी से गदगद हुए।

अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पार्किंग भी फुल हो गई और वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा। आड़तोला से जागेश्वर तक तीन किलोमीटर दायरे में सड़क किनारे वाहनों की कतार लगी रही। इन दिनों मैदानो में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके कारण पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं और ऐसे में अल्मोड़ा के विभिन्न मंदिर कसार देवी,चितई मंदिर ,जागेश्वर धाम आदि क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ रही है। रविवार को भी वीकेंड पर 7000 से अधिक श्रद्धालुओं ने जागेश्वर धाम पहुंचकर दर्शन किए।