उत्तराखंड राज्य में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की अंक सुधार परीक्षा आगामी 18 जुलाई को होने जा रही हैं और इसके लिए पूरे प्रदेश में 180 केंद्र बनाए गए हैं। बता दे कि 10वीं और 12वीं में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पास होने का एक नया मौका दिया जा रहा है और 18 से 24 जुलाई तक यह परीक्षा होनी है।
परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 98 केंद्र बनाए गए हैं और वर्ष 2023 के छात्र-छात्राओं के लिए यह तीसरा तथा अंतिम एवं वर्ष 2024 के छात्र-छात्राओं के लिए पहले अंक सुधार परीक्षा होगी 10वीं और 12वीं के बच्चों को उनके विषय में फेल होने के बाद पास होने के लिए तीन मौके दिए जा रहे हैं। 18 जुलाई से शुरू हो रही है अंक सुधार परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी और इस दौरान हाई स्कूल का हिंदी और इंटरमीडिएट की हिंदी, कृषि हिंदी ,अंग्रेजी और संस्कृति की परीक्षा भी होगी तथा इतिहास ,भूगोल ,अर्थशास्त्र आदि परीक्षाएं भी कराई जाएंगी और छात्र-छात्राओं को उनके अंकुश सुधारने के मौके दिए जाएंगे।