पिथौरागढ़:- 17 साल के नाबालिक की हत्या…… भागने की फिराक में नदी में कूदा आरोपित

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर 17 साल के नाबालिक की हत्या कर दी गई। धारचूला में चाकू से गले पर वार करके नाबालिक की हत्या की गई और इस हत्या के बाद आरोपित नेपाल भागने की फिराक में काली नदी में कूद गया और अभी तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस काली नदी के किनारे सर्च अभियान चला रही है।

धारचूला के छलमा छिलासो निवासी अनुज सिस्तान पुत्र कुंदन सिस्तान देहरादून में काम करता था और तीन दिन पहले धारचूला आया था जिसके बाद वह अपनी बुआ के घर रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह लगभग 10:45 में आरोपी युवक के घर आया और सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। घटना के बाद आरोपित ने भाग कर काली नदी में छलांग लगा दी और पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस काली नदी के किनारो पर सर्च अभियान चला रही है।