अल्मोड़ा:- जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती पर लोगों ने जताया आक्रोश….. आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा जिले के लोगों द्वारा बिजली न मिलने पर आक्रोश जताया गया है। बता दे कि 16 जून को इकुखेत में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। ग्रामीण काफी परेशान है और कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। स्याल्दे के इकुखेत समेत कई गांवो में विद्युत कटौती की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं और ग्रामीणों की समस्या का समाधान न होने पर उन्होंने 16 जून को आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है और बिजली गुल रहने के कारण पंपिंग पेयजल योजनाओं में जलापूर्ति भी ठप है जिससे लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है कि इकुखेत लखोरा क्षेत्र में सब स्टेशन बनाया जाना चाहिए और यदि ग्रामीणों को इन समस्याओं का सामना अधिक दिनों तक करना पड़ा तो उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।