Uttarakhand:- सिद्धि तक पहुंचाया अंत्योदय का संकल्प…. जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटेल पर भारत के सम्मान और स्वाभिमान में काफी वृद्धि हुई है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चलाया गया और उन योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण तथा अंतोदय के संकल्प को सिद्ध भी किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे और दिल्ली गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा उत्तराखंड के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड वासियों की ओर से शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को वैश्विक पटल पर काफी मजबूरी मिली है और अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं भी चलाई गई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के उत्थान एवं सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ तथा उनके तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेशवासियों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालने जा रहे हैं और देशवासियों का यह काफी बेहतर निर्णय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष के कार्यकाल में भारत की छवि को विश्व पटल पर मजबूरी प्रदान की है और जन कल्याण की योजनाओं को अंत्योदय तक पहुंचाया है। वही भाजपा राष्ट्रीय सह- कोषाध्यक्ष व सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री के तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने को ऐतिहासिक बताया।