Uttarakhand:- राज्य में आ गई फैसले की घड़ी……क्या आज भाजपा लगाएगी जीत की हैट्रिक, या कांग्रेस को मिलेगा बहुमत ……. जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

आज दिनांक 4 जून 2024 को पूरे देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था जिसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और आज वह दिन आ गया है जिसका सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था। आज जनता और राजनीतिक दलों का इंतजार दूर हो जाएगा।

बता दे कि उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा और यह भी तय हो जाएगा की कौन देश चलाएगा तथा किस फिर से निराश होना पड़ेगा एवं और मत पत्रों की गिनती के साथ ही चुनाव के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। 2014 और 2019 में उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी और इस बार देखना यहां है कि किसे सत्ता मिलती है और कौन 5 वर्षों के लिए निराशा होगा। आंकड़ों के अनुसार आज 55 प्रत्याशियों का भाग्य उत्तराखंड में तय होगा और राज्य में 57.5% मतदाताओं ने मतदान किया था। बीते दिनों आए एग्जिट पोल का रुझान भाजपा की तरफ है मगर देखना यह है कि आज बाजी कौन जीतेगा।