उत्तराखंड राज्य में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब केदारनाथ में कोरोनाकाल के बाद पहली बार बाबा केदार के बाल भोग समय बदला गया है।
बता दे कि धाम में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है और बढ़ती भीड़ को देखते हुए बीकेटीसी ने आधिकारिक भक्तों के दर्शन को लेकर भगवान केदारनाथ के बाल भोग और श्रृंगार दर्शन के समय में परिवर्तन कर दिया है और धाम में अब बाबा केदार को बाल भोग दोपहर 12:00 लगाया जा रहा है तथा 1:00 बजे से भक्तों को श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं। अन्य दिनों बाबा को दोपहर 2:00 बजे के बाद बाल भोग लगाया जाता था और उसके बाद 5:00 बजे से शृंगार दर्शन कराए जाते थे मगर अब 12:00 बजे भोग लगाने के बाद 1:00 से श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं। धाम में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है और केदारनाथ धाम में काफी अधिक संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे मे बीकेटीसी द्वारा यह निर्णय लिया गया है।