
अल्मोड़ा। जिले में बंदरों ने काफी आतंक मचाया हुआ है और पुलिस की नींद भी बंदरों ने उड़ा दी है। बता दे कि ₹20000 से भरा बैग उठाकर बंदर भाग गया और पुलिस इसे खोजने में जुटी रही। बंदर और बैग की तलाश में पुलिस जवान जंगलों की खाक छानते रहे। 2 घंटे बाद पुलिस को बैग खोजने में सफलता मिली। दरअसल मामला यह है कि बीते शुक्रवार को श्रद्धालु नितिन पंत कंधे पर बैग लटका कर दर्शन के लिए पहुंचे और मंदिर परिसर में एक बंदर उन पर झटपट कर उनका बैग लेकर चला गया जिसमें ₹20000 रखे थे उन्होंने घटना की सूचना यातायात पुलिस के जवान आसिफ हुसैन को दी। जवान स्थानीय युवकों के साथ बैग और बंदर की तलाश में जंगल को छानने लगे और काफी मेहनत मशक्कत के बाद पुलिस ने जंगल से बैग सुरक्षित वापस पा लिया।