अल्मोड़ा:- बारिश बंद होते ही जंगलों में फिर धधकी आग….. लगातार बढ़ रहा तापमान

बारिश बंद होते ही अल्मोड़ा के जंगलों में फिर से आग लगनी शुरू हो गई है। आग न सिर्फ जंगलों को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि तापमान भी बढ़ा रही है।

बुधवार देर रात चितई के पास जंगल में आग लग गई और तेज हवाओं ने पूरे जंगल को अपने दायरे में ले लिया। फायर सर्विस की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई और उसके बाद फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वनाग्नि तापमान में बढ़ोतरी का कारण भी बन रही है और इससे लगातार वन संपदा को भी नुकसान पहुंच रहा है।