Uttarakhand:- राज्य में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड…… 42 के पार पहुंचा तापमान

उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। रुद्रपुर में गर्मी ने लोगों को काफी परेशान करके रखा है। सुबह से ही तेज धूप के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और आज बृहस्पतिवार को तो गर्मी ने बीते 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोपहर 3:00 बजे तक पारा 42.6 डिग्री पार पहुंच गया जो कि अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले 25 मई 2014 में पारा 42.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था।

आमजन गर्मी से काफी परेशान है और 16 मई के बाद लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। 11 दिनों के अंतर्गत ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और लोगों को घरों से निकलने में भी काफी परेशानी हो रही है तथा लोग सुबह 10:00 बजे बाद और शाम 4:00 बजे तक अपने घरों में कैद रहने के लिए विवश हैं। सड़के भी सूनी और बाजार भी सूना सा लग रहा है। यदि बारिश नहीं हुई तो राज्य में आगामी कुछ दिनों तक फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।