
उत्तराखंड राज्य के जंगल लगातार जल रहे हैं और ऐसी ही खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सामने आ रही है। बता दें कि उत्तरकाशी में वरुणावत की तलहटी पर प्रसिद्ध पर्यावरण विद् प्रताप पोखरियाल द्वारा रोपित श्याम स्मृति वन पर आग का खतरा मंडरा रहा है। गर्मी में आग लगने के कारण उत्तरकाशी के लिए काफ़ी आफत खड़ी हो चुकी है। पेड़- पौधे जलने के साथ ही उत्तरकाशी गोसियारा में जनपद मुख्यालय के समीप पहुंच गई जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक बस्ती से करीब 30 मीटर की दूरी पर आग के चलते लोग रात भर जागते रहे। वन विभाग के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ तथा आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। गोफियारा में आग पर काबू पाने के लिए टैक्सी स्टैंड समेत भटवाड़ी रोड की बस्ती की तरफ भी आग फैल गई और आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है। डर के कारण लोग अपने घरों के अंदर भी नहीं जा रहे हैं और लोगों ने रात भर जागकर जंगल की आग बुझाने की कोशिश की।