अल्मोड़ा:- पशुओं को लावारिस छोड़ने पर नगर पालिका ने शुरू कर दी है कार्यवाही……. काटा ₹5000 का चालान

अल्मोड़ा। जिले में पशुओं को लावारिस छोड़ने पर नगर पालिका ने संबंधित के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर पालिका ने कार्यवाही करते हुए पशुओ को लावारिस छोड़ने पर एक पशुपालक का पता लगाकर उसका ₹5000 का चालान भी काटा है।

बता दे कि आवारा पशु कभी-कभी लोगों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं इसके साथ ही क्षेत्र में गंदगी भी फैलती है। ऐसे में नगर पालिका ने लावारिस पशुओं को छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। एक पशुपालक का पता लगाकर नगर पालिका ने उसके ₹5000 का चालान भी काटा है तथा ईओ भरत त्रिपाठी के अनुसार कई लोग अपने पशुओं को लावारिस छोड़ रहे हैं इससे सड़क पर जानवर दुर्घटना का कारण भी बना रहे हैं और नगर में घूमते हुए लोगों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। अल्मोड़ा नगर में घूम रहे तीन लावारिस जानवरों को ज्योली को सदन भेजा गया और अब नगर पालिका लगातार ऐसे पशुपालकों के खिलाफ कार्यवाही करेगी जो अपने पशुओं को लावारिस छोड़ देते हैं।